श्रीसंथ का सितंबर में समाप्त होगा, केरल से खेल सकते हैं रणजी क्रिकेट
37 साल के एस श्रीसंत का बैन सितंबर में समाप्त हो रहा है और इसके बाद वे राज्य की रणजी क्रिकेट टीम में खेल सकते हैं। साल 2013 में आइपीएल के एक मैच में स्पॉट फिक्सिंग करने के दोषी पाए जाने के बाद उनको बीसीसीआइ ने बैन कर दिया था।
केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने श्रीसंथ को टीम में जगह देने का फैसला लिया है मैच फिक्सिंग के कारण बीसीसीआई ने आजीवन बैन लगा दिया था जिसे बाद में 7 साल का कर दिया गया था केरल रणजी टीम के कोच टीनू योहाना से बात करके श्रीसंत को टीम में शामिल करने का फैसला किया है श्रीसंत ने कहा है कि "मैं केरल क्रिकेट एसोसिएशन का कर्जदार हूं कि उन्होंने मुझे एक मौका दिया मैं फिटनेस साबित करूंगा ताकि मैदान में उतर सकूं"