खैरथल में श्रीहरिगंगा शिक्षक सम्मान समारोह आज, बोस्निया और हर्जेगोविना के राजदूत करेंगे सम्मान
शिक्षाविद स्वर्गीय श्री हरिकृष्ण शर्मा की 22 वीं पुण्यतिथि पर हो रहा आयोजन
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ श्याम नूरनगर) खैरथल के महावर भवन में आज नौ सितंबर गुरुवार को शाम 4 बजे श्रीहरिगंगा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन शिक्षाविद स्वर्गीय श्री हरिकृष्ण शर्मा गुरुजी की 22 वीं पुण्यतिथि पर उनके परिवार द्वारा किया जाएगा । गुरुजी के बेटे पदमेश शर्मा व मोहन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उदघाटन बोस्निया और हर्जेगोविना के राजदूत महामहिम मोहम्मद सेनजिक करेंगे , समारोह के मुख्य अतिथि अलवर के पारिवारिक न्यायालय संख्या 1 के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यनारायण टेलर होंगे , समारोह की अध्यक्षता अलवर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवम सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार गोयल करेंगे , अति विशिष्ट अतिथि जयपुर से आर्म्ड बटालियन के डीआईजी आईपीएस अधिकारी किशन सहाय और विशिष्ट अतिथि ग्लोबल ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौरव गुप्ता , किशनगढ़ बास एसडीएम ओपी सहारण व श्रीकृष्ण गौशाला के अध्यक्ष सीए श्रीकिशन गुप्ता होंगे । पदमेश शर्मा व मोहन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में गुरुजी से पढ़े उन शिष्यों का सम्मान होगा जो शिक्षक बनें और समाज के उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान भी किया जाएगा ।