स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया प्रशिक्षण
विराटनगर (जयपुर,राजस्थान) नगरपालिका विराटनगर में आरओएलपीएस विकास संस्थान द्वारा डे - एन यू एल एम योजनान्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को समुह का महत्व, फण्ड प्रबंधन, बुक किपिंग को लेकर गोल्डन विंग्स एकेडमी विराटनगर में प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण का शुभारंभ सुबह दस बजे सी ओ आदित्य मीणा व आर ओ प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पन्द्रह समुह की तीस महिला पदाधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के तहत् समुह के महत्व व आर्थिक विकास के साथ ही बुक रख रखाव को लेकर प्रशिक्षित किया। संस्थान के रामभरोस मीणा ने बताया कि नगरपालिका विराटनगर में संस्थान द्वारा छत्तिस समुह का गठन किया गया है, जिसमें आर्थिक स्थिति से पिछडै, बीपीएल, अन्तोदय योजना में जुड़े परिवार, विधवाओं को सामिल किया गया है। कार्यक्रम में सुनीता जांगीड़, चन्द्रकला जांगिड़, सरस्वती मीणा, पुजा खण्डेलवाल, बीना गुर्जर, ममता महेरा, माया,किरण, सरोज देवी ने अपने विचार व्यक्त किए।