इफको ने चिड़ावा में किसानों को कृषि उत्पादन बढ़ाने के संबंध किसान सभा का किया आयोजन
रामगढ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) ग्राम पंचायत चिड़वा की कोऑपरेटिव सोसायटी के किसानों को इफको के जिला एरिया अधिकारी डॉक्टर गोपेश शर्मा द्वारा और डॉ सुरेश चोपड़ा द्वारा इफको कंपनी द्वारा बनाई गई नैनो यूरिया के बारे में जिसको वैज्ञानिकों द्वारा किए गए विभिन्न परीक्षण और सौद्ध से तैयार की गई नैनो युरिया के लाभ और इफको के पशु आहार और विभिन्न प्रकार की दवाइयों के बारे में जानकारी दी गई और बताया गया कि 500 ग्राम नैनो यूरिया एक कट्ठा यूरिया के बराबर कार्य करेगी और इसका फायदा पत्तों के माध्यम से सीधा फसल को ही मिलेगा जबकि कट्टे वाली दानेदार यूरिया डालने से खेत में उपजी खरपतवार को भी यूरिया मिलने से खरपतवार बढ़ जाती है। जिससे बोई गई फसल को कम मात्रा में लाभ मिल पाता था इसी प्रकार नरमे की फसल में लगने वाले कीड़े प्याज में लगने वाले रोगों के बारे में और उनके उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसी के साथ इफको किसान सुरेंद्र शर्मा द्वारा पशु आहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर किसान सभा की अध्यक्षता रतिराम द्वारा की गई और बाहर से आए डॉ गोपेश शर्मा डॉ सुरेंद्र चोपड़ा इफको किसान सुरेंद्र शर्मा इफको के पदाधिकारियों और बाम्बोली जीएसएस व्यवस्थापक राजकुमार चौधरी, अलावड़ा जीएसएस व्यवस्थापक हितेश गेरा का जोगेन्दर सिंह,हरिश अरोड़ा, सुन्दर अरोड़ा, मुकेश सचदेवा व स्थानीय किसानों द्वारा साफा बांधकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।