12 साल से बन्द पड़ी जलापूर्ति को करवाया शुरू
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) खैरथल नगरपालिका चुनाव में बेटी पार्षद मेघा भारती ने अपने वार्ड के एक बड़े भाग में बारह साल से बन्द पड़ी पेयजलापूर्ति को शुरू करवा कर अपना वादा निभाया। पार्षद मेघा भारती द्वारा किए गए प्रयासों के बाद शनिवार को जैसे ही घरों में लगे नल कनेक्शन से पानी आने लगा लोग खुशी से झूम उठे। वार्ड वासियों ने बताया कि खैरथल में पेयजलापूर्ति योजना के तहत उनके क्षेत्र में जिस कुएं से सप्लाई दी जाती थी वह बारह साल पहले सूख गया था। उसके बाद आसपास के भागों में में तो थोड़ा बहुत पानी आ रहा था किन्तु उनके सत्तर अस्सी घरों में जलापूर्ति बिल्कुल नहीं हो पा रही थी। नगरपालिका चुनाव में बेटी मेघा जो डाक्टरी की पढ़ाई कर रही है उसने वादा किया था कि वह पार्षद बनी तो इस भाग सहित पूरे वार्ड में न केवल पानी बल्कि सभी समस्याओं का निराकरण करवाने का वादा करती है।