राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ
बांदीकुई/ सुमित कुमार बैरवा
स्व. राजेश पायलट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदीकुई में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. मुन्ना लाल गुर्जर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. बी. डी. रावत ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पितृ सत्तात्मक समाज में महिलाओं की उपेक्षा की जाती रही है, फिर भी प्राचीनकाल से ही महिलाओं में विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं को आदर और सम्मान देना चाहिए।
सलाहकार समिति के संयोजक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तरीय पुरुस्कार से सम्मानित डॉ. कमलेश कुमार सारसर ने अपने वक्तव्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को इंगित करते हुए कहा कि स्वयंसेवक स्व प्रेरित होकर समाज में जागरूकता लाने का कार्य करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मुन्ना लाल गुर्जर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विद्यार्थीयों में सेवा और श्रम का भाव विकसित होता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार शर्मा ने सात दिवसीय शिविर में आयोजित होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा से अवगत कराकर सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन डॉ. महेंद्र कुमार मीणा ने किया। कार्यक्रम में प्रभारी अधिकारी श्री हरिकिशन मीणा, श्री सुबुद्धि सिंह कसाना सहित महाविद्यालय के आचार्य डॉ. सम्पत राम रैगर, डॉ. संगीता नागरवाल, पुष्पा मीणा, डॉ. जे. पी. मीणा, के. सी. मीणा और तीनों इकाइयों स्वयंसेवक उपस्थिति रहे।