स्वच्छता के संकल्प के साथ राज्य पुरस्कार शिविर संपन्न
भीलवाड़ा / बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा 9 अक्टूबर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के तत्वाधान में 5 से 9 अक्टूबर तक स्थानीय संघ स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र सांगानेरी गेट पर आयोजित हो रहा राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर आज सार्वजनिक स्थल (मरडीया )नाड़ी सांगानेरी गेट की साफ-सफाई कर स्वच्छता के संकल्प के साथ संपन्न हुआ ।शिविर संचालक एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी के अनुसार आज प्रशिक्षणार्थियों ने सार्वजनिक स्थल की साफ-सफाई कर जीवन में हमेशा अपने घर परिवार एवं मोहल्ले में स्वच्छता रखने का संकल्प लिया ।तथा प्रशिक्षण केंद्र पर इकट्ठे किए कचरे को जलाते हुए । सभी ने जीवन में दुर्व्यसनों और बुराइयों से दूर रहकर सु नागरिक बनने एवं समाज की सेवा करने का संकल्प लिया। शिविर में स्थानीय संघ भीलवाड़ा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों ,महाविद्यालयों के स्काउट, गाइड ,रोवर, रेंजर ने राज्य पुरस्कार अवार्ड हेतु गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया ।शिविर में अशोक शर्मा ,प्रेम शंकर जोशी, हरीश पंवार, आयुष सैनी, संगीता व्यास ,सरस्वती पारीक स्काउटर और गाइडर ने प्रशिक्षक के रूप में सेवाएं प्रदान की।