भ्रष्टाचार का स्टेट हाइवे, पहाड़ी से हरियाणा बॉर्डर तक 9 किमी सड़क बनने के एक माह में दो बार उखड़ी
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान) राज्य सरकार की स्टेट हाइवे योजना मेंं बनी ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों में भारी भ्रष्टाचार सामने आया है। पीडब्ल्यूडी ठेकेदार ने 9 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से जो 20 किलोमीटर सड़क बनाई, वह एक महीने में ही दो बार उखड़ चुकी है। पहाड़ी से हरियाणा बॉर्डर तक उखड़ी हुई इस सड़क ने सरकार के क्वालिटी कंट्रोल और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पूरे मामले में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर और ठेकेदार फर्म की मिलीभगत सामने आ रही है। क्योंकि इंजीनियर 3 साल तक की गारंटी का तर्क देकर ठेकेदार से ही मरम्मत करवाने की बात कह रहे हैं। जबकि कुछ दिन बाद ही बारिश शुरू होने वाली हैं। उसके बाद यह सड़क कहां दिखेगी, इसका अंदाजा ही लगाया जा सकता है।