कासनी में शहीद सतीश खांडा की मूर्ति का अनावरण
सूरजगढ़ / सुमेर सिंह राव
राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में वीरों की धरती झुन्झुनूं जिले में सूरजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गांव कासनी में शहीद सतीश खांडा की मूर्ति का अनावरण किया गया। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार विरोधी संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर जयलाल सिंह के नेतृत्व में जिले के प्रतिनिधि मंडल ने शहीद सतीश खांडा के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में भाग लिया। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि शहीद सतीश खांडा के पिता की मृत्यु बचपन में हो गई थी और वह पांच बहनों का इकलौता भाई था। वह सन 2007 में भारतीय वायुसेना में वायु सैनिक के रूप में भर्ती हुआ था। 2017 में अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होने से मातृभूमि की रक्षा करते हुए सतीश खांडा शहीद हो गया। शहीद के परिवार में उनकी माता अंगूरी देवी और वीरांगना किरण देवी के अलावा एक 6 वर्षीय पुत्र भी है। शहीद सतीश खांडा के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, विशिष्ट अतिथि सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां, प्रोफेसर जयलाल सिंह, सूरजगढ़ पंचायत समिति के प्रधान बलवान सिंह, सीताराम लुगरिया, सोमवीर लाम्बा व सतीश गजराज रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष सांसद नरेंद्र खिंचड़ रहे।
नेताजी चिरंजी लाल कुमावत द्वारा कार्यक्रम में शहीद पर शानदार कविता प्रस्तुत की गई।
इस मौके पर मेघवंशी समाज चेतना संस्थान के अध्यक्ष रामनिवास भूरिया, धर्मपाल गांधी, प्रोफेसर जयलाल सिंह, मनीराम देवरोड़, बलवीर सिंह काला, रामकरण नारनोलिया, संदीप पाटिल, प्रदीप चंदेल, धर्मपाल बंसीवाल, धाणका जनजाति उत्थान व शिक्षा समिति के अध्यक्ष रोहिताश कुमार धाणका, जगदीश प्रसाद धाणका, पूर्व सरपंच बलबीर सिंह राव, चिरंजी लाल शर्मा, सुरेंद्र भाटिया, विनोद नारनोलिया, मुकेश खांडा, राजेश कुमार, रवि दत्त मास्टर, मनोहर लाल जांगिड़ आदि अन्य लोग मौजूद रहे।