अवैध शराब जब्त करने गई पुलिस पर पथराव, 4 जवान चोटिल
टोंक/राजस्थान
देवली रघुनाथपुरा में शनिवार देर रात्रि अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गए पुलिस दल पर माफिया ने पथराव कर कर दिया, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए ओर पुलिस वाहनों के शीशे भी टूट गए। इस दौरान भारी पथराव कर पुलिस की गिरफ्त से दो सगे भाइयों मनराज व धनराज मीणा को छुड़ाकर ले गए।
प्रशिक्षु आरपीएस एवं थानाधिकारी हंसराज ने बताया कि देवली पुलिस ने शनिवार रात्रि को रघुनाथपुरा में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई थी। जहां एक मकान के पीछे बाड़े में अवैध हथकढ़ शराब बनाई जा रही थी। यहां पुलिस ने करीब 100 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बनाने के उपकरण जब्त कर दो सगे भाइयों मनराज व धनराज मीणा को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक राजूराम मय हेड कांस्टेबल अमरचन्द, कांस्टेबल गजेन्द्र, राहुल, कालूराम, दीपक, हंसराज, मनराज, रजिया शामिल थे। जब पुलिस आरोपियों को लेकर रवाना होने वाली थी तो 24 से अधिक महिला पुरुषों ने जीप को घेर लिया।
पुलिस ने दोबारा दूनी, घाड़ व देवली थाने से अतिरिक्त जाब्ता बुलाकर दोबारा दबिश दी गई्र। इस दौरान दो शराब माफियाओं और पुलिस पर हमला करने वाले आधा दर्जन महिला पुरुषों एवं दोनों आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया। देवली थाना पुलिस ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने सहित अवैध रूप से शराब बनाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। राजेंद्र मीणा, राजू मीणा, सोनी राम मीणा, शेर सिंह, भोजराज, कैलाश, जुगराज, मान सिंह सहित कुछ महिलाओं के खिलाफ नामजद विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।