जनहितकारी बजट की जानकारी आमजन तक पहुचाने की बनाई रणनीति
ब्यावर (अजमेर, राजस्थान/ जीतेन्द्र ठठेरा) भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात के जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गरीब, वंचित, शोषित, पीड़ित, गरीब और किसानों के लिए तथा देश को समर्पित होकर जो बजट पेश किया है, वह अर्थव्यवस्ता की मजबूती के साथ ही आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर देश अग्रसर होगा। इस बजट की तथ्यात्मक जानकारी आमजन व बुथ तक पहुचे इस हेतु प्रदेश स्तर पर रचना बनी है।
इस विषय को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री और राजसमंद सांसद व प्रदेश स्तर पर इस आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्ता की प्रदेश संयोजक दिया कुमारी व सहसयोंजक पूर्व मंत्री व विधायक वासुदेव देवनानी ने आज प्रदेश व जिले के वरिष्ठजनों की वर्चुवल मीटिंग लेकर मार्गदर्शन किया। उंन्होने कहा कि इस जनहितकारी बजट की विस्तार से जानकारी हर वर्ग को मिले ताकि काग्रेस द्वारा इस बजट को लेकर जो दुष्प्रचार किया जा रहा है उससे आमजन को वास्तविकता से अवगत हो सके।
जिलाध्यक्ष भूतड़ा ने कहा कि कार्य को गति देने तथा आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्ता व बजट कार्यक्रमो के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर वरिष्ठजनों की टीम बनाई है। जिसमे जिला उपाध्यक्ष रिंकू कंवर राठौड़ सयोंजक, सहसयोंजक सुभाष वर्मा व दीपेंद्रसिंह राठौड़ पिपरौली होंगे। जो मण्डल स्तर तक कार्यक्रमो की रचना करेगे। इसके साथ ही इसके बजट के महत्वपूर्ण बिंदुओं को विभिन्न माध्यमो से जनता तक ले जाएंगे।