टौल मुक्ति के लिए पांच फरवरी को लामबंद होंगे गुरलां वासी
गुरलां (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) गुरलां गाँव से कुछ दूरी पर मुजरास टौल स्थित है वह भी गुरलां ग्राम पंचायत के अन्तर्गत परन्तु गुरलां वासियों को टौल देना पड़ता है इस समस्या से निजात पाने के लिए कुछ दिन पूर्व पूर्व सरपंच ने टौल पर लेट कर टौल वसूली का विरोध किया इसी सम्बन्ध में टौल मैनेजर द्वारा पांच फरवरी तक का समय दिया गया
गुरलां सरपंच श्रवण गुर्जर ने कहा कि सुबह ग्यारह बजे गुरलां वासियों व टौल मैनेजर उदय लाल ओझा से वार्ता करगे, पांच फरवरी को टौल वसूली के विरुद्ध मुजरास टौल पर गुरलां वाले लामबंद होकर टौल वसूली का विरोध करगे इसके साथ ही कुछ मागे रगसपुरिया चौराहे पर हाईमास्क लाईट, गुरलां गाव वाले बस स्टैंड पर भी हाई मास्क लाइट, इसी बस स्टोप पर यात्रीयो के बैठक व्यवस्था, शिव नगर में रोड़ क्रोसिंग के लिए कट आदि मागों पर चर्चा होगी