पुलिस प्रशासन की सख्त पहल, लक्ष्मणगढ़ के सभी रास्ते किए सील
हमारी निगरानी में हमारी खाकी
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) अभी तक लक्ष्मणगढ़ पुलिस हाथ जोड़कर समझाइश करती आ रही थी। पर अब पुलिस को सक्त्ताई की जरूरत है। देश प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। और अलवर भी इस महामारी को लेकर अपनी बढ़त को ले बैठे हैं। प्रदेश के अंदर अलवर का तीसरे पायदान पर हैं, प्रतिदिन हो रही अलवर में मौत वे संक्रमण के शिकार हुए लोगों के प्रति पुलिस सजगता से कार्य कर रही है।एक और देश दुनिया में ऑक्सीजन की किल्लत मच रही है। अस्पतालों में दवाओं का टोटा बना हुआ है । लोग वैक्सीन के लिए भटक रहे हैं। लक्ष्मणगढ़ की जनता इस महामारी को मजाकिया रुप में लेकर बैठी है। यहां मामा जयंती कोल्ड ड्रिंक बीड़ी गुटखा तंबाकू इत्यादि की कालाबाजारी के लिए दिन रात लोग दुकान का सामान घरों में डालने में लगे हुए हैं छोटे-छोटे गांव में जाकर के ब्लैक बजारी का कार्य चालू है इन सब अवस्थाओं पर निगरानी के लिए लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस सक्ताई से और मुस्तैदी से बाजारों में और चौराहे पर लगातार गश्त दे रही है। वही फालतू आवारा मोटरसाइकिल पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ चालान बनाए जा रहे हैं उन्हें कोविड सेंटरो में डाला जा रहा है। अनावश्यक टू व्हीलर ओ को लेकर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है उनके वाहनों को जप्त किया है उनके चालान काटे गए हैं लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी अपने क्षेत्र में लगातार मुस्तैदी से पैनी नजर लगाए बैठे हैं। 25 दुकानों को सील किया गया है। ठेली रेहड़ियों से उनके तराजू बाट को अपने कब्जे में लिया है। लक्ष्मणगढ़ कस्बे के चारों ओर पुलिस का फेहरा जाप्ता मौजूद है। इस महामारी में पुलिस हमारी रक्षक बनकर हमारी सड़कों पर हमारी गलियों में फेरा दे रही है हमारी निगरानी में हमारी खाकी थाना अधिकारी के द्वारा हाथ जोड़ जोड़ करके समझाइश की जा रही है अपने घरों में रहो सुरक्षित रहो जनता लापरवाह बनी है। इस तरह आवारा फिजूल बाइक चालकों में खलबली मच गई है रास्तों को सील कर दिया गया है जिससे मोटरसाइकिल चालकों की बनी हुई चैन को टूटने में मदद मिलेगी एक एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है गहनता से पुलिस प्रशासन की आज की सक्ताई के रवैया से आज संपूर्ण कस्बा पूर्णता लॉकडाउन रहा एक भी दुकान नहीं खुली मात्र दवा की दुकान ही खुली रही। अब देखना यह है कि जनता भी पुलिस का कितना सहयोग दे पाती है या नहीं।