दुकानों के आगे अतिक्रमण किया तो होगी सख्त कानूनी कार्रवाई- मीणा
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) नवनियुक्त थाना अधिकारी ने अतिक्रमण को लेकर और कोरोना गाइडलाइन को लेकर नगर कस्बे के मेन बाजार, इंदिरा सर्किल ,जलेबी चौक, मोरी बाजार,पुराना बाई पास रोड, बस स्टैंड पहुंच कर पुलिस जाप्ता के साथ पेडल गस्त की, थाना अधिकारी ने बताया की हाल ही मेरा पुलिस अधीक्षक के आदेशों के अनुसार कामा से नगर स्थानांतरण हुआ है मैंने नगर में इंदिरा सर्किल व मेन मार्केट में देखा कि या अधिक भीड़भाड़ रहती है और ठेले वालों ने व दुकानदारों ने सड़क परअतिक्रमण के रूप में सामान, लड़की के तख्त, लगा रखे हैं जिससे बाजार में आने जाने वाले लोगों को व संसाधनों को निकलने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है व ऐसा होने से कस्बे के अंदर ट्रैफिक लगने का मामला ज्यादा बन रहा है जिसको देखते हुए आज पुलिस जाप्ता के साथ कस्बे में अतिक्रमण को लेकर व ट्रैफिक को लेकर अभियान चलाया और दुकानदारों ,ठेले वालों को अतिक्रमण नही करने को लेकर जागरूक किया जिससे ट्रैफिक की समस्या ना बने व अतिक्रमण ना हो वही सभी कस्बे वासियों को मास्क लगाने को लेकर अपील की और कोरोना गाइडलाइन की पालना करने को कहा और सभी से अपील की कि जो वैक्सीन से वंचित रह रहे हैं वह वैक्सीनेशन करवाएं। इस अवसर पर सबइंस्पेक्टर महेश मीणा, दीनदयाल शर्मा, प्रयाग, हनीफ खान, कुलपति, पुष्पेंद्र सिंह आदि पुलिस कर्मी मोजूद रहे।