राजगढ़ उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीणा ने ली प्रशासन गांवों के संग अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक
सकट / अलवर / राजेंद्र मीणा
सकट 21 सितंबर गांधी जयंती के अवसर पर आरंभ होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान की तैयारियों को लेकर मंगलवार को उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीणा ने पंचायत समिति सभागार में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सर्वप्रथम चिकित्सा विभाग के अभियान के एजेंडे को लेकर चर्चा हुए जिसमे जननी सुरक्षा योजना और राजश्री योजना के लंबित प्रकरणों के हर हाल में निस्तारण, एएनसी गर्भवती महिलाओ का रजिस्ट्रेशन, सभी बच्चों का टीकाकरण, अधिक संख्या में सरकारी अस्पताल में डिलीवरी करवाने हेतु प्रेरित करने, हर महीने पीएचसी पर सभी आशा कार्यकर्ताओं, आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, महिला सुपरवाइजर, एएनएम, ग्राम के सरपंच, संबंधित प्रिंसिपल आदि की मासिक बैठक आयोजित करने आदि के निर्देश दिए। 26 सितंबर रविवार बूथ पर तथा 27 और 28 सितंबर को घर घर जाकर पोलियो अभियान के बारे में लोगो को जागरूक करने और सभी योग्य बच्चो को पोलियो दवा पिलाने हेतु निर्देशित किया गया। महिला एवम बाल विकास विभाग के सीडीपीओ को अभियान में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के सभी लंबित प्रकरणों को निस्तारित कारनेंक साथ पोषाहार आपूर्ति को तौल कर लेने और शाम को आपूर्ति नही लेने हेतु निर्देशित किया। ग्रामीण विकास विभाग को आबादी भूमि पर पट्टे हेतु लोगो को माइक से जागरूक करने, एक टीम बनाकर घर घर सर्वे करवाने, पट्टे हेतु मौके पर आवेदन लेने, आवेदनों की जांच पंच स्तरीय समिति से करवाने और अखबार में विज्ञप्ति देकर आपत्ति लेकर सभी लोगो को पट्टे देने के लिए प्रोग्राम बनाने हेतु निर्देशित किया। बिजली विभाग को सभी स्कूलों, सरकारी कार्यालयों आदि में कनेक्शन बाबत आवेदन तैयार करवाने हेतु लाइन मन को पाबंद करने, टेडे पोल, लूज वायर, हाई रिस्क प्वाइंट पहचान कर कैंप से पहले निस्तारित करने के निर्देश दिए। सभी विभागों को कैंप से पहले प्री कैंप आदि कर गहन सर्वे कर अपने समस्त लंबित प्रकरणों को कैंप से पहले निस्तारित करने के निर्देश दिए। सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि प्री कैंप करवाकर प्रगति लावे और पुरानी समस्याओं को निस्तारित कर अनुशासनात्मक कार्यवाही से बचे और राज्य सरकार के उद्देश्यों को पूरा कर विकास में योगदान प्रदान करे।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट