नगरपालिका की साधारण सभा रही हंगामेदार,चेयरमेन कर्मचारियो की नियुक्ति से अनभिज्ञ
उदयपुरवाटी/ सुमेर सिंह राव
नगरपालिका की साधारण सभा सोमवार को चेयरमैन रामनिवास सैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मिटिंग में पार्षद राजेंद्र ढेनवाल ने मिटिंग में पूछा कि करीब 1लाख रुपये महीने के पालिका कोष से दर्जनभर प्राइवेट कर्मचारी उठा रहे है। वो क्या काम करते है और कहा-कहा पर कार्य करते है। सदन में पेश करें चेयरमैन ने जबाब में कहा कि मुझे खुद को ही नही पता वो कहा काम कर रहे है। वही बणी में बने अंबेडकर भवन की चाबी आज तक एक सोसायटी को नही दी। ओर वार्डो में कचरा पात्र रखवाये। पार्षद राजेन्द्र मारवाल व पूर्व चेयरमैन रूडमल सैनी ने कहा कि मास्टर प्लान बनाने के लिए नगर मित्र सभी वार्डो में जाकर ले आउट तैयार करेंगे, जिससे अधिक लोगों को फायदा मिल सके। अजय तसिड ने करीब 80 लाख रुपये का मामला है सदन में हर कोई नही बोल सकता है
जोनल प्लान को दुरस्त करवाने के बाद ही कंपनी का पेमेंट करेंगें।12 जुलाई 2021 की मिटिंग में कुछ मांगो को अवगत करवाया था। पार्षद विसवेश्वरलाल सैनी ने कहा कि गौरव पथ जल्दी बनाया जाये, मिटिंग में प्रत्येक पार्षद को बोलने का मौका दिया जाए, पट्टों के नाम पर रुपये लिए जा रहे है, उन पर रोक लगाई जाए, सफाई कर्मचारियों को उनका मूल काम मे लगाए या फिर सभी को ऑफिस में लगा देवे। सभी को सफाई कर्मियों को सफाई में लगाया जाएगा। पार्षद शिशपाल सैनी मृत पशुओं को उठाने के लिये व आवारा पशुओं व सांड आदि को पकड़वाया जाये। पालिका पट्टा दे रही है तो मंदिर माफी की भूमि पर भी पट्टे देवे। पार्षद दिनेश सैनी ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में समानता से विकास के काम करवाया जाए, निर्माण कार्य नही हो रहे है। फिर डेली किसके टेंडर हो रहे है। आवश्यकता अनुसार सामग्री की पूर्ति करवाये।