समाज के कमजोर और बेरोजगार लोगो के उत्थान के लिए सामर्थवान लोग आगे आए- अनुराग
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) समाज को महाराजा अग्रसेन के एक ईट एक रुपया सिद्धांत को सही मायने में अंगीकार कर कमजोर और बेरोजगारो लोगो की मदद करने की हो सकता है इसके लिए समाज के अग्रणी लोगों को आगे आना चाहिए यह बात रविवार को अग्रवाल सेवा संस्थान ड़ीग द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह में अग्रवाल महासभा के पुनः नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अनुराग गर्ग ने कही।
उन्होंने लोगों से विवाह आदि कार्यक्रमों में दिखावा और फिजूलखर्ची को छोड़कर संगठन को मजबूत बनाते हुए अपने कमजोर भाइयों की मदद करने के लिए आगे आने का आव्हान किया। इस अवसर पर अग्रवाल सेवा संस्थान डीग के सदस्यों ने अध्यक्ष श्यामस्वरूप गुप्ता के नेतृत्व में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष गर्ग और जिला कार्यकारिणी सदस्यों का साफा पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर हेमराज, विनोद ,अमित अग्रवाल,नरेश गोयल, देवेंद्र बंसल, दिगंबर गोयल ,इंदर कसेरा ,मनोज गोयल, राहुल बजाज, अमित जैन, चंदन बंसल ,राजनाथ गुप्ता, दिनेश सर्राफ ,नीरज जैन, सुधीर जैन मौजूद रहे।