डीग-गोवर्धन सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरकर दो महिलाएं हुई गंभीर रूप से घायल
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग कस्बे के बहज रोड पर शनिवार की देर साँय मजदूरी करके लोट रही दो महिलाएं ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए आरबीएम हॉस्पिटल भरतपुर रैफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बहज से मजदूरी कर ट्रैक्टर की ट्रॉली में बैठकर ड़ीग आरही दो महिलाएं कस्बे की बहज रोड़ पर मोक्षधाम के पास अचानक ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिए रेफरल चिकित्सालय में भर्ती कराया और घटना की जानकारी परिजनों को दी। रेफरल चिकित्सालय से गंभीर हालत के चलते दोनों महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भरतपुर रैफर कर दिया गया। घायल महिला संजू उम्र 35 वर्ष निवासी मसानी मोहल्ला कस्बा डीग के पति लालजीत जाटव ने बताया कि मेरी पत्नी संजू व फूला पत्नी मोहना उम्र 40 वर्ष निवासी मसानी मोहल्ला कस्बा डीग गांव बहज में गन्ना कटाई के लिए गई थी शनिवार की देर शाम दोनों गांव बहज से एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर डीग अपने घर लौट रही थी इसी बीच बहज रोड स्थित मोक्षधाम के पास ट्रैक्टर ड्राइवर द्वारा अचानक ब्रेक लगाने पर ट्राली से सड़क पर गिर कर दोनों महिलाए गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें डीग के रेफरल अस्पताल से भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।