मेघावी स्कूटी योजना के अंतर्गत छात्रा को मिली स्कूटी, स्कूल में किया सम्मान
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) कस्बे की पुरानी अनाज मंडी स्थित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय की एक बालिका अन्नू को काली बाई भील मेघावी स्कूटी योजना के अंतर्गत अलवर के गौरी देवी राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्कूटी देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्राचार्य डॉ महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि संस्कृत स्कूल की छात्रा को केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली द्वारा सरकारी योजना में स्कूटी की चाबियां प्रदान की गई। स्कूल में आयोजित समारोह में अन्नू कुमारी का माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया। छात्रा को ये उपलब्धि मिलने से विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर राजेश कुमार शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, रामकिशन बैरवा, राजकुमार, महेश्वर प्रसाद यादव, प्रदीप कुमार, गिरीजा भट्ट उपस्थित रही।