शिक्षक को नही हटाने की मांग को लेकर परमदरा में छात्र- छात्राओं ने विद्यालय पर की तालाबंदी
डीग (भरतपुर,राजस्थान/पदम जैन) ड़ीग के गांव परमदरा में सोमवार को छात्र छात्राओं ने गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर एक शिक्षक को नही हटाने की मांग को लेकर विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगाते हुए प्रदर्शन किया । जिसकी सूचना मिलते ही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लोकेश गुप्ता एवं खोह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र छात्राओं को समझाईश के बाद ताला खुलवाया।
क्या था मामला - गांव परमदरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेजी प्रथम ग्रेड के अध्यापक का पद रिक्त चल रहा था।जिसपर सेकंड ग्रेड के शिक्षक विष्णु मुद्गगल शिक्षण कार्य कर रहे थे। अब सरकार द्वारा बीकानेर में हुई काउंसिलिंग में परमदरा के इस विधालय में अंग्रेजी फर्स्ट ग्रेड रिक्त पद पर एक अध्यापिका को लगा दिया गया है। इसी को लेकर के छात्र छात्राओं ने विद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया वह शिक्षक विष्णु मुद्गगल को ही विधालय में लगाये रखने की मांग कर रहे है। मौके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गुप्ता औऱ पुलिस ने छात्र-छात्राओं को समझाईश कर ताला खुलवाकर विद्यालय को सुचारू रूप से चालू कराया गया। इस दौरान करीब दो घंटे तक विद्यालय बन्द रहा।