मकराना में उपखंड स्तरीय 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक हुआ आयोजित

Jan 27, 2022 - 17:45
 0
मकराना में उपखंड स्तरीय 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक हुआ आयोजित
मकराना में उपखंड स्तरीय 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक हुआ आयोजित

मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना नगर परिषद कार्यालय में उपखंड स्तरीय 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक बुधवार को आयोजित किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मकराना उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा मौजूद थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक रूपाराम मुरावतिया द्वारा की गई। वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार गजेन्द्र सिंह राठौड़, नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी, उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, पुलिस उप अधीक्षक रविराज सिंह, थानाधिकारी रोशनलाल सामरिया, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना के प्रधानाचार्य अब्दुल वहीद खिलजी आदि मौजूद थे। इस दौरान प्रातः 9 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी जेपी बेरवा, विधायक मुरावतिया सहित अन्य के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन हुआ तत्पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर के माध्यम से सलामी दी गई। इस कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना के प्रधानाचार्य अब्दुल वहीद खिलजी द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लघु नाटक के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक मुुरावतिया ने बढ़ते हुए भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कहा कि झूठ, कपट, बेईमानी और अलग हटकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित भारत के संविधान का पालन जरूरी है। मुरावतिया ने कहा झूठे नेताओं, झूठे अफसरों तथा माफियाओं का कद जोड़ बढ़ जाएगा तो दुनिया की आनेे वाली कोई भी ताकत आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित नहीं रख पाएगी। सभी धार्मिक ग्रंथों में लिखा है कि जैसा करोगे वैसा ही भरोगे। उन्होंने कहा कि मैंने देखा हैै कि 98-99% लोग तो इसी दुनिया में भुगते हैं। डेढ़ साल पहले मैंने कहा था कि कितनी सडके 15 दिन के अंदर ही टूट जाती है, ऐसा काम करो कि दुनिया याद रखें। उन्होंने नागौर में भाजपा की हुई जन आक्रोश रैली की मैं दिए उन भाषणों को याद करते हुए कहां कि कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को लेकर बोलना था तो मैंने उसी रैली में कहा कि हमारी पार्टी भी भ्रष्टाचार सेेे महफूज नहीं है। राजनीतिक पार्टियों में हमारा अनुशासन के नाम पर शोषण होता है, यह प्रजातंत्र नहीं है। यदि हमारी पार्टी के लोग कहते है कि कांग्रेस पार्टी में लोग गलत है, तो मैं कहता हूँ कि हमारी पार्टी और हमारी सरकार में भी लोग गलत थे। उन्होंने कहा मैं बजट देने के लिए तैयार हूं लेकिन जनता का पैसा जनता मैं ही लगना चाहिए। उपखंड अधिकारी जेपी बेरवा ने संविधान का महत्व व संविधान कब लागू हुआ कि जानकारी दी, और कहा कोरोना का यह तीसरा फेस है, जिस तरह से हमने 2 फेस से निपटा है और बहुत कुछ खोया है, उस को ध्यान में रखते हुए हमें इस फेस से भी लड़ना होगा। इसके अलावा अन्य वक्ताओं नेे भी विचार व्यक्त किए। आपको बता दें कि कार्यक्रम को सीमित में रखा गया था जिसमें कोरोना को ध्यान में रखते हुए बाहरी लोगों को निमंत्रण नहीं दिए गए थे, केवल नगर परिषद के जनप्रतिनिधि व स्थानीय अधिकारी व कर्मचारी ही कार्यक्रम में मौजूद थे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है