लक्ष्मणगढ़ में जालूकी रोड स्थित नितेश साइकिल स्टोर में अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) कस्बे के चालू के रोड स्थित नितेश साइकिल स्टोर में बुधवार प्रातः अचानक आग लग गई अज्ञात कारणों के चलते प्रातः 5:00 जब आरो के पानी की सप्लाई करने वाले जब जालूकी रोड से गुजर रहे थे तो अचानक बदबू जलने की सी आने लगी तब देखा दुकान के करीब तो शटर आग से गर्म आ रही है दीवारें भी गरम तब देखा कि दुकान में ही आग लग रही है जिस पर दुकान के मालिकों को सूचना दी गई और शोरगुल होने पर दुकान की शटर को तोड़ा गया तोड़कर के आरओ वालों ने अपनी गाड़ियों को लगा कर के गांव में सप्लाई ना देते हुए और आपको बुझाने में जुट गए वही फायर बिग्रेड को सूचना दी गई पर 2 घंटे पश्चात जब सब कुछ माजरा खत्म हो गया तब फायर बिग्रेड पहुंची लक्ष्मणगढ़ फायर ब्रिगेड m.i.a. अलवर खेड़ली राजगढ़ तीनों जगह से पहुंची पर समय पर एक भी नहीं आई ऐसे में लक्ष्मणगढ़ में नगरपालिका होने के पश्चात भी यहां फायर बिग्रेड नहीं है सुविधा विहीन नगर पालिका इधर दुकान मालिक का कहना है कि मैं कर्जे में था बैंक के लोन के द्वारा दुकान में 1400000 रुपए का मार डाला हुआ था मेरा दुकान भी खराब हो चुकी है और माल भी जल चुका है मेरा कोई सहारा नहीं सिर से बचपन में ही पिता का साया उठ गया 26 जनवरी को प्रातः 5:00 बजे ही दुकान में भीषण आग का पता नहीं लग पाया कैसे लगी जबकि मैन चाबी भी बंद थी मौके पर थाना अधिकारी अजीतसिंह मैं जाब्ते के पहुंचे कार्यवाहक तहसीलदार अनिल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और पूर्ण आश्वासन दिया गया कि जो राज्य सरकार के द्वारा हो सकेगा उतनी मदद दिलवाने की कोशिश की जाएगी गरीब परिवार है