उपखंड अधिकारी ने मोरोली में जनसुनवाई कर किया कस्तूरबा गांधी छात्रावास का औचक निरीक्षण
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) उपखंड अधिकारी ने हेमंत कुमार ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत मोरोली में जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुना और इन समस्याओ के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान ग्रामवासियों ने बताया कि गाव की मुख्य समस्या ग्राम पंचायत मोरोली में गांव के अंदर गौरव पथ का निर्माण लगभग 3 साल से रुका हुआ है जिसको लेकर पूर्व में कई वार विकास अधिकारी को अवगत कराया जा चुका है । इसपर उपखंड अधिकारी द्वारा गौरव पथ का निर्माण चालू करवाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया।
शुक्रवार को ही उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार ने ड़ीग के राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमे 74 छात्राएं नामांकित मिली। उपखण्ड अधिकारी ने विद्यालय की वार्डन को गरिमा पेटी व छात्राओं को चम्बल पानी उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही छात्राओं को पीने के लिए चम्बल के पानी की उपलब्धता के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को मौखिक व लिखित निर्देश दिए उन्होंने छात्रावास में छात्राओं के अनुपात में कमरों की कमी को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारी को उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए निर्देशित किया ।