लोक देवता देवनारायण की छटी पद यात्रा निकाली
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) लोक देवता देवनारायण जयन्ती के अवसर पर शुक्रवार को श्री देवनारायण भक्त मण्डल डीग के तत्वाधान में छठी शोभायात्रा कस्बे के लक्ष्मण मंदिर से भारी उत्साह के साथ आदि बदरीनाथ के लिए रवाना हुई जिसका ड़ीग में रेवारी युवा मण्डल डीग, टांकोली, गुहाना, खोह, कायरिका, पसोपा, अलिपुर आदि गावों में महिलाओं और पुरुषों द्वारा यात्रा में शामिल पद यात्रियो का स्वागत सत्कार किया गया।गॉव दिदावली में पूर्व मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म भाजयुमो सलाहकार समिति के सदस्य लखपत गुर्जर और गुहाना के पूर्व सरपंच रामवीर सिंह चंदेल ने लोक देवता देवनारायण का विधिवत पूजन कर आरती उतारी ओर पद यात्रियों का स्वागत किया । आदि बद्री में आदि बदरीनाथ मंदिर के महंत शिवराम दास के नेतृत्व में सरपंच विजय सिंह व गाँव वासीयों ने पद यात्रियों का स्वागत सत्कार किया कार्यक्रम के समापन के मौके पर डा़ं महेंद्र सिंह ने गुर्जर समाज व देश को नशा मुक्त, कुरीति मुक्त करते हुए शिक्षा युक्त करने करने का आव्हान किया। पद यात्रा में महिलाल, श्री धर, विमलेश, वल्लो, रामेश्वर, संतराम, सतीश, सुल्तान, मोहना अलीपुर, समय सिंह , महेंद्र सिंह, गुरूदेव, निहाल सिंह सहित सैकड़ों लोगो ने भाग लिया।