उपखंड अधिकारी ने की अवैध रूप से चल रहे क्लीनिको पर कार्यवाही, झोलाछापो में मचा हड़कंप
बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) कोरोना काल मे आमजन के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर लेकर आये दिन आ रही शिकायतों पर आज बहरोड़ उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने डिकाय ऑपरेशन कर बहरोड बर्डोद कस्बे में अवैध रूप से संचालित क्लिनिको पर छापे मारी की गई। जिसमें बहरोड़ कस्बे में विशाल हॉस्पिटल , बर्डोद कस्बे में आनंद क्लिनिक व दूसरे पर कार्यवाही छापा मारा। जहां पर मोके पर डॉक्टरों को बुलाकर उनकी डिग्री चेक की गई । जिसमें आनंद क्लिनिक पर अवैध डिग्री व दवाइयां पाई गई। जिस पर sdm संतोष कुमार मीणा ने बीसीएमएचो को मोके पर बुलाकर के क्लिनिक को सीज करने के आदेश दिए। बहरोड sdm संतोष कुमार मीणा ने बताया की क्षेत्र में कोरोना महामारी के चलते अवैध क्लिनिक व मेडिकल की सूचना मिल रही थी । जिस पर आज क्षेत्र में दौरे पर निकल कर अवैध क्लीनिकों को चेक किया गया । बहरोड में विशाल क्लिनिक , बर्डोद में आनंद व अन्य को चेक किया गया । बर्डोद कस्बे में अवैध रुप क्लिनिक चल रहे है जिनकी डिग्री चेक की गई । साथ ही बीसीएमएचओ को बुलाकर जांच की जा रही है । साथ ही गलत पाये जाने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी । आपको बता दे कि इस कार्यवाही के बाद क्षेत्र में चल रही अवैध क्लिनिक संचालकों में हड़कम्प मच गया और क्लिनिक बंद कर मोके से फरार हो गए ।