उपनिदेश ने कोविड वार्ड का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं की ली जानकारी
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर कस्बे मे स्वास्थ्य शासन विभाग क्षेत्रीय उपनिदेशक राजेश गोयल ने नगर के देवनारायण छात्रावास में बनी कोविड-19 आइसोसिलेशन वार्ड का किया निरीक्षण इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद तहसीलदार भारत भूषण दिक्षित विकास अधिकारी डॉक्टर जगदीश शर्मा अधिशासी अधिकारी नरसी लाल मीणा नायब तहसीलदार सीकरी प्रकाश चंद मीणा मौजूद रहे उप निदेशक ने छात्रावास में बिजली पानी सफाई आदि संबंधित व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली वहीं बीसीएमओ डॉक्टर मयंक शर्मा व मेडिकल स्टाफ मौजूद रहे उन्होंने बताया की छात्रावास पर बने आइसोलेशन में ऑक्सीमीटर व अन्य कोविड-19 से संबंधित संसाधन उपलब्ध होना अनिवार्य है वहीं उसके बाद उन्होंने नगर के जगपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनी कोविड-19 वार्ड में मरीजों से जानकारी ली और वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली वहीं नर्सिंग स्टाफ व वहां पर मौजूद चिकित्सकों से चर्चा की गई इस अवसर पर नगर सीएससी प्रभारी डॉ अमर सिंह मोरिया डॉ सीपी मुद्गल डॉ मंजीत नरूका डॉक्टर जगदीश यादव आदि मेडिकल नर्सिंग स्टाफ दीनदयाल शर्मा दीपक कुमार कटारा आदि मौजूद रहे अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई रूम भी निरीक्षण किया उपनिदेशक ने नगर कस्बे में कोविड-19 के कार्य को लेकर स्थानीय प्रशासन की सराहना की और बताया कि नगर कस्बे में संबंधित स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोविड-19 मरीजों वह महामारीीी से बचाव को लेकर व्यवस्थाओं सुचारू रूप से संचालित पाई गई हैं