आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुआ कठूमर के समूची का बेटा सूबेदार शेरसिह, शहीद होने की सूचना पर पूरे गांव में छाया शोक
कठूमर (अलवर, राजस्थान) कठूमर उपखण्ड के खेड़ली थाना क्षेत्र के समूची गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान सूबेदार शेर सिंह जाटव जम्मू में आतंकी हमले में शहीद हो गए। सूचना परिवार को बुधवार देर रात सूचना मिली।
वही परिवार से मिली जानकारी के अनुसार शेर सिंह जम्मू में पंथा चौक पर तैनात थे। बुधवार को आतंकी हमला हो गया। गोली-बारी के बीच शेर सिंह शहीद हो गया। जबकि उसके दो साथी जवान घायल हुए हैं। उन्हाेने बताया की 47 साल के सूबेदार शेर सिंह ड्यूटी के दौरान पूरे मुस्तैद रहते थे। आतंकी हमले की भनक लगते ही उन्होंने आतंकियों की गोली का पूरा जवाब देने का प्रयास किया।
लेकिन, इस हमले में वे शहीद हो गए। शहीद शेर सिंह के दो बच्चे हैं। एक की शादी हो चुकी है। जबकि दूसरा अभी पढ़ाई कर रहा है। उन्हाेने बताया की कुछ दिन पहले ही शेर सिंह छुट्टी बीता कर ड्यूटी पर लौटा था। बुधवार को उसके शहीद होने की सूचना मिलने के बाद से ही परिवार सहित पूरे गांव में शोक छाया हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहीद सूबेदार शेर सिह का पार्थिव शरीर रात्रि मे पैतृक गांव पहुचेगा। शुक्रवार काे पैतृक गांव मे सेना के प्राेट्राेकाॅल के साथ दाॅह संस्कार अत्येष्ठी हाेगी। इस दाैरान राज्यमंत्री भजन लाल जाटव, विधायक प्रतिनिधी अवधेश बैरवा सहित गणमान्य लाेग शिरकत करेगे
- रिपोर्ट:- जीतेंद्र जैन