सुभाष चंद्र बोस ने करोड़ों देशवासियों के दिलों में पैदा की आजादी की ललक- सैनी
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के बड़ा गांव में रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बॉस की 125 वीं जयंती बड़ागांव के पूर्व तहसीलदार मंगल चंद सैनी की अध्यक्षता में मनाई गई l इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए। इस दौरान पूर्व तहसीलदार मंगल चंद सैनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजादी के आंदोलन को भारत की सीमा के बाहर अन्य देशों के साथ मिलकर विश्वव्यापी रूप दिया उन्होंने कहा कि नेता जी ने "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" के नारे से करोड़ों देशवासियों के दिलो में आजादी की ललक पैदा की। आजाद हिंद फौज का गठन करने से पूर्व दो बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किये गये जय हिन्द नारे का जय घोष हुआ l इस अवसर पर समदर सैनी ,भागीरथ मल, महिपाल सिंह ,राकेश कुमार, कमलेश, लखीप्रसाद सैनी, लक्ष्मण राम सहित कई लोग मौजूद रहे l