ऐसा SDM जिसने कोरोना काल में पद की गरिमा रखते हुए सख्त कार्यवाही व सन्देश देकर लोगों को महामारी से बचाया
लापरवाह लोगों के नियमानुसार काटे चालान व कार्यालय कार्य के अलावा अवैध खनन के खिलाफ भी की कार्यवाही
मुण्डावर (अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) मुंडावर एसडीएम रामसिंह राजावत ने उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना काल में अहम भूमिका निभाई है।जिनका स्थानीय लोग आज भी सराहनीय काम बता रहे है।क्योंकि कोविड-19 में एसडीएम ने कार्यालय का काम तो देखा ही,बल्कि ग्रामीण इलाको में जाकर भी लोगों को इस महामारी से बचने का संदेश भी दिया। एसडीएम का नीमराणा से तबादला मुंडावर में हुआ था। अगस्त 2020 से मुंडावर में सेवाएं दे रहे है। मुंडावर आने के बाद एसडीएम ने आमजन को मास्क लगाने,थोड़ी दूरी बनाकर रहने व साबुन सैनिटाइजर से हाथ साफ करने से इस महामारी से बचने का उपाय बताकर सन्देश दिया। जिस सन्देश को आमजन ने माना अन्यथा लापरवाही बरतने वाले कोविड कि चपेट में आ जाते। एसडीएम रामसिंह राजावत का यही कहना था कि सावधानी बरतें,अन्यथा यह कोविड किसी को नहीं छोड़ता। आज भी यही कह रहे है कि कोरोना काल अभी खत्म नहीं हुआ है, अभी भी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।अगर लोग सावधानी बरतेंगे तो कोविड की तीसरी लहर से भी बच सकेंगे।आजकल देखा जा रहा है कि लोग मास्क सैनिटाइजर प्रयोग नहीं करने की लापरवाही बरत रहे है। जो उनके लिए हानिकारक हो सकता है।एसडीएम ने मुंडावर में पदभार ग्रहण करने के बाद झोलाछाप क्लिनिक वालों व अवैध खनन करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की है और कोविड ने सरकार की गाइडलाइनों की पालना नहीं करने वाले लापरवाह लोगों के खिलाफ चालान भी भरे, ताकि लोग नियमों का पालन करें व सरकारी गाइडलाइनों की पालना करें।