सुमेरपुर को मिली 108 एएलएस एंबुलेंस की सौगात
सुमेरपुर (पाली, राजस्थान/ बरक़त खान) राज्य सरकार की ओर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एवं आपातकालीन स्थितियों में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सुमेरपुर उपखंड स्तर पर नई 108 एंबुलेंस एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट) मिली है.
चिरंजीवी योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य भवन पाली से सुमेरपुर उपखंड स्तर पर यह भेजी गई जहां सुमेरपुर पहुंचने पर स्टाफ ने विधिवत पूजा अर्चना की.
जिला 108 प्रभारी दुष्यंत करण राठौड़ ने बताया कि एएलएस एम्बुलेंस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है,एएलएस एंबुलेंस की मदद से दुर्घटनाओं में गंभीर घायलों हार्ट अटैक सहित गंभीर परिस्थिति वाले मरीज को निशुल्क अस्पताल पहुंचाने तक वेंटिलेटर व अन्य लाइफ सेविंग उपकरणों की मदद से इलाज की सुविधा मिल सकेगी, इस मौके पर ईएमटी राकेश गर्ग, इम्तियाज़ खां तथा पायलट रवि कुमार, दिनेश कुमार एवं अमृत कुमार,चेलाराम आदि मौजूद रहे।