खैरथल कस्बे के वार्ड 18 में 5 दिनों से पेयजल सप्लाई ठप्प, पानी के लिए मचा हाहाकार
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) खैरथल कस्बे के वार्ड नंबर 18 में पिछले 5 दिन से पेयजल आपूर्ति ठप स्वीकृत सरकारी ट्यूबवेल लगवाने की मांग कस्बे में जलदाय विभाग की उदासीनता के चलते वार्ड नंबर 18 में पिछले 5 दिन से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है वार्ड वासी दूरदराज के क्षेत्रों से पानी लाने को मजबूर हो रहे हैं वही वार्ड वासी महंगे भाव के टैंकर गिराने को मजबूर हो रहे हैं विदित रहे कि वार्ड नंबर 18 में विधायक कोटे से सरकारी ट्यूबवेल स्वीकृत होने के बावजूद भी आज तक सरकारी ट्यूबवेल नहीं लगा है जिसके चलते वार्ड में पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है राजीव गांधी वेलफेयर सोसाइटी खैरथल के अध्यक्ष अमित शर्मा एवं वार्ड वासी रामजी लाल खंडेलवाल सहित आदि वार्ड वासियों ने जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर वार्ड नंबर अट्ठारह में स्वीकृत ट्यूबवेल शीघ्र लगवाने एवं पेयजल समस्या के निराकरण की मांग की है