विधायक दीपचंद खैरिया , विकास अधिकारी नँदलाल शर्मा व अधिशाषी अभियंता सुमेर सिंह में ग्राम बम्बोरा की बावड़ी में किया श्रमदाम
किशनगढ़बास (अलवर, राजस्थान/ गोल्डी गरेवाल) किशनगढ़बास पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बम्बोरा में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन तथा मनरेगा एवं जल शक्ति अभियान के तहत विधायक दीपचन्द खैरिया, विकास अधिकारी नँदलाल शर्मा व जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता सुमेर सिंह चौधरी ने निरिक्षण किया। विकास अधिकारी नन्दलाल शर्मा ने बताया कि शनिवार को ग्राम पंचायत बम्बोरा में पूरी टीम के साथ ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, महात्मा गाॅधी नरेगा एवं जल शक्ति अभियान के तहत निरिक्षण किया साथ ही पक्का तालाब (बावडी) में श्रमदान कर मिट्टी खुदाई की। इस मौके पर झाडियो की कटाई कर सीढियो की सफाई की गई। बावडी में मिट्टी की खुदाई एवं साफ सफाई कर मिटटी व कचरा बाहर डालकर पक्के तालाब में पानी की आवक के रास्ते का देख कर डाईर्वजन चैनल बनाने हेतु मौका निरिक्षण कर तकनिकी अधिकारियो को अविलम्ब तकमिने बनाकर स्वीकृति कराने के निर्देश दिये ।इस अवसर पर जल शक्ति अभियान के तहत समस्त हैण्ड पम्प, बोरिंगों एवं राउमावि व भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र बम्बोरा रूफटाॅप रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निरिक्षण किया । इसके साथ राउमावि बम्बोरा में प्रगतिशील कैरियर लैब का अवलोकन भी किया । इस मौके पर सहायक अभियन्ता रामजीलाल, प्रदीप कुमार शर्मा, कनिष्ठ अभियन्ता विजेन्द्र सिंह, सरपंच फूलसिंह चोधरी ग्राम पंचायत बम्बोरा, पूर्व सरपंच मास्टर फूलसिंह चोधरी, शेरसिंह चोधरी, ग्राम विकास अधिकारी हरनाम सिंह, कनिष्ठ सहायक भवरलाल तथा ग्राम वासियों द्वारा भाग लिया गया।