स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां, कटार गाँव में पटरी से उतरी सफाई व्यवस्था,
गांव की स्वच्छता व सुंदरता पर दाग
आसींद (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रूपलाल प्रजापति) भीलवाड़ा जिले के आसींद के कटार गांव में पिछले कई दिनों से साफ-सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। बरसाती मौसम में गली मोहल्ले में कीचड़ फैला हुआ है वही गंदे कचरे के जमा ढेर स्वच्छ भारत मिशन का मखौल उड़ाते नजर आ रहे है। जिसके कारण गांव के रेगर मोहल्ल, व मुख्य चौकों में कीचड़ फैला हुआ है। गंदे पानी की निकासी के लिए निर्मित नालियां प्लास्टिक व अन्य कचरे से अटी होने पर गंदा पानी ओवरफ्लो होकर बीच रास्ते व सड़क पर बिखर रहा है। जिससे लोगों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के हनुमान मंदिर के बीच सड़क के पास निर्मित गंदे पानी की नाली पर जमा प्लास्टिक व कचरे के ढेर और कीचड़ से दुर्गंध फैली हुई है। गाँव के ही ईको क्लब के कार्यकर्ताओं ने बताया कि आसपास के दुकानदारों व राहगीरों को सर्वाधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मूक पशुओं के प्लास्टिक खा लेने से उनके अकाल मौत मरने की भी आशंका गहराई हुई है। वही आए दिन राहगीर कीचड़ में गिरकर चोटिल होते हैं। गांव में प्रवेश करने के मुख्य मार्ग पर गंदगी व कचरे के लगे ढेर व कीचड़ गांव की स्वच्छता व सुंदरता पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहा है।