तीन दुकानों पर कार्यवाही करते हुए रसद विभाग ने 11000 रुपये के काटे चालान
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगा है। इसके बावजूद दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार को गुटखा बैचने की शिकायत पर रसद विभाग ने तीन दुकानों पर कार्रवाई करते हुये 11 हजार रुपये के चालान काटे। विभाग की इस कार्रवाई से चोरी छिपे गुटखा व अन्य सामग्री बैचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जिला रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार को शहर की आरसी व्यास कॉलोनी और नेहरू रोड स्थित डेयरी बुथ के साथ ही महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर स्थित केंटीन पर कार्यवाही की गयी। इस कार्रवाई के दौरान भारी तादाद में गुटखे बरामद हुये हैं। वहीं दोनों डेयरी बुथों पर 6 हजार और केंटिन पर 5 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही इनसे गुटखा भी जप्त किया है।