16 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के बैनर तले 16 सूत्री मांग पत्र को लेकर संगठन द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के तीसरे चरण में गुरुवार को जिला प्रवक्ता अब्दुल रऊफ के नेतृत्व मे राउमावि मकराना, शाखा अध्यक्ष पंकज चौधरी के नेतृत्व मे राउमावि खिलेरिया नाडा, प्रदेश सदस्य चेतन राजपुरोहित के नेतृत्व में राउमावि चावन्डिया सहित ब्लाक के विद्यालयों के बाहर शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। जिला प्रवक्ता अब्दुल रऊफ ने बताया कि एनपीएस बंद कर ओपीएस लागू करने, स्थाई स्थानांतरण नीति लागू करने, नई शिक्षा नीति में संशोधन करने, संविदा प्रथा समाप्त कर नियमित नियुक्ति व्यवस्था लागू करने, पीडी मद की अवधारणा को समाप्त करने, प्रबोधक पदोन्नति शुरू करने सहित अन्य मांगों के पंपलेट हाथों में लेकर शिक्षकों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अब्दुल वहीद खिलजी, महेश चंद्र सोनी, रामदेव पारीक, मेवाराम, हंसराज, रामनिवास किरडोलिया, असद कुरेशी, हीराराम सोहू, डी पी व्यास, नवरत्न देव, शाहरुख अली, गिरधारी, रामेश्वर लाल डूडी, दशरथ गौड, चेतन प्रकाश बाकोलिया, योगेश कुमार, दिलीप सैनी, सुशील बाजिया सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।