शिक्षक संघ वर्चुवल बैठक का हुआ आयोजन
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय ) उपशाखा थानागाजी की वर्चुअल मिटिग शुक्रवार उपशाखा अद्यक्ष जगरूप सिंह की अध्यक्षता मे की गई। मिटिगं की शुरुआत राजीव तब्बी द्वारा माँ सरस्वती की स्तुती वाचन से किया गया। मंत्री श्री हरि राम यादव द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया और इस कोरोना काल मे संगठन द्वारा किये गये कार्यों के बारे मे बताया कि संगठन के कार्यकर्ता विधालय बंद होने के बाद बीएलओ या अन्य सर्वे कार्य करने के दौरान ही क्षेत्र के प्राथमिक शिक्षा के छात्रों को उनके घर पर ही कुछ समय पढा़ रहे है। गजानन्द शर्मा ने बताया कि कोरोना के कारण क्षेत्र के पक्षियो व जानवरो को भोजन, पानी की समस्या हो गई जिसके लिये संगठन के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह परिंडे लगाये तथा जानवरो के लिये चारे की व्यवस्था अपने स्वयं के खर्चे से की है।प्रतापगढ़ कस्बे मे श्री बंधे वाले बालाजी विकास समिति जिसे संगठन से जुडे अध्यापक चलाते है के द्वारा बालाजी के स्थान पर पक्षियो तथा जानवरो के चारे की व्यवस्था की गई है। विभाग संगठन मंत्री चंचल शर्मा द्वारा वैचारिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच द्वारा जनमानस के लिये वैक्सिन निर्माण मे आ रही इन्टरनेशनल पेटेंट की कानूनी बाधाओ को कुछ समय के लिये हटाकर हर व्यक्ति को वैक्सिन जल्द मिले और ऐसा प्रावधान हो इसके लिये हस्ताक्षर अभियान चलाया है और इसके लिये अधिक से अधिक सदस्यो को फार्म भरने के लिये प्रेरित करने पर जोर दिया ।जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने अध्यापक साथियो को बी.एल.ओ कार्य से मुक्त करने के लिये संगठन के द्वारा किये जा रहे प्रयासो के बारे मे बताया । जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने बताया कि कोराना के समय मे ब्लाक थानागाजी के शिक्षको ने लगभग 15 लाख की राशि एकत्रित की है जिसे उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार पीईईओपरिक्षेत्र मे विधालयो व हास्पिटल मे संसाधनो के लिये खर्च कर सकेगें। कोरोना के कारण क्षेत्र के अध्यापक जो कोरोना ड्यूटी करते हुए संक्रमित हुये और काल कलवित हो गये तथा एडीईओ महीपाल सिंह की आत्मा की शांती के लिये प्रार्थना करके मिटिग समाप्त की गई। मिटिग मे जिला उप सभाध्यक्ष रोहिताश्व गुप्ता ,दिनेश कुमार शर्मा ,जिला महिला मंत्री मंजू वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल शर्मा ,महिला मंत्री शशि प्रभा राघव,ओम प्रकाश शर्मा ,दुर्गा प्रसाद,बनवारी लाल, अल्का अग्रवाल,अवनीश मित्तल ,मनोज गंगावत , हरिराम यादव सहित दर्जनो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया
- रिपोर्ट- गोपेश शर्मा