व्यापार महासंघ ने व्यवसायिक गतिविधियां शुरू कराने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन
डीग (भरतपुर, राजस्थान) व्यापार महासंघ ड़ीग का प्रतिनिधिमंडल महासंघ के जिला उपाध्यक्ष मनवीर जैन के नेतृत्व में एस डी एम हेमंत कुमार से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर व्यवसायिक गतिविधियां का संचालन शुरू करने की अनुमति देने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि कोविड संक्रमण महामारी के प्रकोप के चलते सरकार द्वारा प्रदेश में व्यवसायिक गतिविधियों पर लगाए गए प्रतिबंधों के चलते आम व्यापारी, दिहाड़ी मजदूर आम उपभोक्ता, रेहड़ी बाले, रिक्शा चालक एवं किसान सभी आर्थिक रूप से परेशान हैं। पिछले डेढ़ महीने से व्यवसाय बंद होने से स्टाफ का वेतन किराया विद्युत बिल पारिवारिक खर्चो ने व्यापारियों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ दी है। वर्तमान में जिले में कोविड महामारी संक्रमण नियंत्रण में है। पॉजिटिव रेट 5 प्रतिशत से नीचे है तथा रिकवरी दर 90 प्रतिशत है। इसको देखते हुए जिले में सप्ताह में सभी सातों दिन व्यवसायिक गतिविधियों को प्रतिबंध मुक्त किया जावे। प्रतिनिधिमंडल में महासंघ के सचिव दाऊ दयाल नसवरिया सुनील गंधी, श्री चंद जिंदल आदि लोग शामिल थे
- रिपोर्ट- पदम जैन