गोविन्दगढ़ कस्बे में नही भरेगा तीज मेला
गोविंदगढ़ अलवर
श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज मनाई जाती है इस बार हरियाली तीज 23 जुलाई गुरुवार को मनाई जाएगी लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते तीज के मेले पर रोक लगा दी गई है
गोविंदगढ़ सरपंच उर्मिला मेढ़ी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन के द्वारा मेलों के आयोजन पर रोक लगाई हुई है इसकी पालना में ग्राम पंचायत गोविंदगढ़ के द्वारा गोविंदगढ़ कस्बे में इस बार तीज के मेला लगाने पर रोक लगाई गई है और कस्बे वासियों से अपील की गई है वह मेले के आयोजित स्थान पर नहीं जाएं और प्रशासन का सहयोग करें
हनुमान मंदिर के महंत सुरेश शर्मा भी भक्तजनों से अपील कर तीज के दिन मंदिर में अधिक संख्या में न आने की अपील की है जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना ना हो साथ ही सभी भक्तजनों को तीज का मिला नहीं भरने की जानकारी दी गई
गौरतलब है कि गुरुवार को महिलाएं तीज पर माता गौरी की पूजा कर अखंड सुहाग की कामना करेंगी वहीं दूसरी ओर नवविवाहिताओ के लिए ससुराल से सिंजारा भेजा जाएगा जिसमें मिठाई ,फल, घेवर ,कपड़े आदि भेजे जाएंगे महिलाएं घरों में ही झूला झूलेंगी ओर तीज के त्योहार को मनाएंगी।।
अमित खेड़ापति की रिपोर्ट