भारत की जनवादी नौजवान सभा की तहसील कमेटी ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) कस्बे की जयपुर रोड़ पर स्थित उपखंड कार्यालय में भारत की जनवादी नौजवान सभा की तहसील कमेटी ने तहसीलदार सुभाष चंद्र स्वामी के मार्फत निदेशक सेना भर्ती रक्षा भवन नई दिल्ली को झुंझुनू में सेना भर्ती आयोजित करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में लिखा है कि झुंझुनू जिला सैनिकों का जिला है, हजारों लाखों युवा का हर वर्ष सेना में भर्ती होने के लिए जाते हैं जो दिन रात तैयरी में लगे रहते हैं। कोरोना महामारी के चलते विगत 2 वर्षों से झुंझुनू जिले में सेना भर्ती का आयोजन नहीं किया जा रहा है। तहसील अध्यक्ष किशोर कुमार सैनी ने कहा की झुंझुनू जिला प्रशासन सेना भर्ती रैली की स्वीकृति नहीं देकर हजारों नौजवान युवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। महासचिव इंद्राज सैनी ने कहा कि झुंझुनू जिले में सेना भर्ती रैली आयोजित की जाए जिससे हजारों बेरोजगारों को जो दिन-रात तैयारी कर रहे हैं, उनको रोजगार मिल सके। जिला कमेटी सदस्य कमलेश सैनी ने बताया कि जल्द से जल्द झुंझुनू में सेना भर्ती का आयोजन कर क्षेत्र के लाखों बेरोजगार युवाओं को ऑवरऐज का सामना नहीं करना पड़े। समय रहते प्रशासन जल्द इस पर कार्यवाही करें अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष अंकित सैनी, समाजसेवी रामधन कटारिया, कैलाश सुईवाल, समाजसेवी रोहिताश खोरा, पप्पू बागोरा, देव गुर्जर, राकेश ढाका, विजेंद्र सैनी, कमलेश सैनी, विजेंद्र कुमार, सुनील तंवर, कमलेश बागोरा, नरेश बागोरा, नाहर सिंह, अंकित प्रधान, किशन सैनी, विकास सैनी, प्रह्लाद सैनी सहित सैकड़ों भारत की जनवादी नौजवान सभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे