अवैध शराब और फर्जकारी के मामले में 6 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) पुलिस ने 6 माह पुराने अवैध शराब और फ़र्जकारी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसआई नवाब सिंह के अनुसार गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र सिंह उर्फ चिढ़ा पुत्र वाजी उर्फ वाज सिंह पंजाबी कस्बा कुम्हेर का निवासी है । एएसआई सिंह के अनुसार 14 जून 2019 को तत्कालीन उप निरीक्षक गिरधारी लाल को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी की कुम्हेर की तरफ से गांव सैंत होते हुए गोवर्धन की तरफ एक फोर्ड फैसा गाड़ी में अवैध शराब भरकर ले जाई जा रही है ।इस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर कोरेर पुलिस चौकी के सामने जैसे ही फोर्ड फेसा गाड़ी को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देख कर गाड़ी चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर भाग निकला ।पुलिस को उक्त गाड़ी से 14 कार्टन देसी शराब जिसमें 672 देशी शराब के पव्वे थे तथा 170 थैली जिनमें अवैध कच्ची शराब भरी हुई मिली । पुलिस ने उक्त गाड़ी और उससे मिली शराब को जप्त कर शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी उक्त फ़ोर्ड गाड़ी को दिल्ली से फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर खरीद कर लाया था।