विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत,एलईडी वैन ने मढौनी पहुंच किया केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रति आमजन को जागरूक
भरतपुर, 26 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत माढौनी में पहुँची जहाँ पर एल.ई.डी. वैन के पहुँचने पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के संयोजक रज्जन सिंह महुआ एवं जिला परिषद सदस्य दुर्गेश बूटौलिया एवं ग्राम पंचायत सरपंच कुन्ता देवी एवं ग्रामीणो द्वारा पुश्पवर्शा कर पूजा अर्चना की गयी।
इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक रज्जन सिंह महुआ ने केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को अवगत कराते हुये कहा कि आयुश्मान भारत द्वारा लोगों का स्वास्थ बीमा कराया जा रहा है। उज्जवला योजना से बहनों की रसोई में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के द्वारा गरीब बेरोजगारों को लोन देकर रोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माई भारत वोलिन्टियर योजना के तहत युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, जिससे युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब निर्धनों परिवारों को निशुल्क ईलाज मिल रहा है तथा केन्द्र सरकार की करीब 23 योजनाओं का लाभ राजस्थान की जनता को इन कैम्पों के माध्यम से मिल रहा है। जिला परिषद सदस्य दुर्गेश बुटोलिया ने कहा कि केन्द्र एव राजस्थान की डबल ईंजन सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जायेगा इसमें कोई पात्र व्यक्ति अछूता न रहें। सही मायने में भारत विकास संकल्प यात्रा का पूर्ण लाभ आमजन को मिलना चाहिए तथा जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाया जा रहा है। आमजन उत्साह के साथ इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए शिविरों में पहुंच रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्ष सरपंच कुन्ता देवी ने बताया कि उक्त शिविरों में आजीविका मिशन के तहत मेरी कहानी मेरी जुवानी, धरती कहें पुकार एवं विधालय की छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर 17 योजना के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।
---00---