भोंकर में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन कैंप की जांच करने पहुंचे तहसीलदार
लगातार जारी वेक्सिनेशन से क्षेत्र में अब स्थिती लगी बदलने
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान) कोटकासिम क्षेत्र में प्रशासन कोरोना को लेकर बिल्कुल अलर्ट है। क्षेत्र में लगातार कोरोना वेक्सिनेशन का कार्य अलग अलग ग्रामपंचायतों में चल रहा है। जिसकी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है।शुक्रवार को कोटकासिम क्षेत्र के भोंकर गांव में कोविड-19 को लेकर चल रहे वेक्सिनेशन कार्यक्रम की जांच करने स्वयं पहुंचे कोकासिम तहसीलदार भरत लाल कटारा।
मोके पर एसीबीओ सतीश शर्मा, एएनएम व अन्य कर्मचारी उपस्थित मिले।वहां पहुंचने पर तहसीलदार भरत लाल कटारा ने पाया कि लोगों का वैक्सीनेशन के प्रति रुझान कम है और वो जान बूझकर वेक्सिनेशन नहीं करवा रहे। इस पर जांच पर गई टीम के सदस्यों द्वारा ऐसे लोगो को समझाया कि वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित और लाभदायक है। यहां पर कुल 366 में से 306 लोगों को वैक्सीन लग पाई शेष लोगों को वैक्सीनेशन के लिए समझाया गया। जांच कर्ता टीम में कोटकासिम तहसीलदार भरतलाल कटारा, रामकिशन रहे
यहां कुछ लोग अफवाह के चलते जानबूझकर वैक्सीन नहीं लगवा रहे थे। इसके अलावा आनाका, जमालपुर आदि गांवों में भी जांच अभियान चलाते हुए तहसीलदार ने जांच की। भोंकर में एंटीजन टेस्ट भी 20 करने थे जो पूरे नहीं हुए पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम को पूरी संख्या में टेस्ट करने की हिदायत दी। इसके बाद जांच दस्ता आगे बढ़ गया।
- रिपोर्ट- संजय बागड़ी