लॉकडाउन की अवहेलना करने पर तहसीलदार ने आधा दर्जन दुकानों को किया सील
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) कस्बे मे लॉकडाउन के चलते बिना अनुमति कुछ व्यापारियों द्वारा दुकान खोले जाने की शिकायत मिलने पर एसडीएम हेमंत कुमार के निर्देशन में गठित कर तहसीलदार अशोक शाह का नेतृत्व में लॉकडाउन की अवहेलना करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 6 दुकानों को सीज किया गया है।
तहसीलदार शाह ने बताया है कि डीग कस्बे में लाकडाउन के दौरान नियम विरुद्ध तरीके दुकाने खोले जाने पर उन्होंने पुलिस के सहयोग से कार्यवाही करते हुए एक कपड़ा व्यापारी, 3 मिठाई की दुकानो,एक हेयर सैलून, और एक किराना व्यापारी की दुकान को सीज किया गया है । उन्होंने इस दौरान सरकारी गाइड लाइंस का उल्लंघन करने वाले अन्य दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही करते 18 चालान काटकर 25500 रुपये जुर्माना राशि वसूल की है। पुलिस प्रशासन की इस कार्यवाही से बाजार में हड़कंप मच गया और आनन फानन में चोरी छुपे दुकाने खोल कर लोगो को सामान बेच रहे अन्य दुकानदार अपनी दुकानें बन्द कर नो दो ग्यारह हो गए।