जिले में बढ़ा बदमाशों का आतंक, बानसूर मे दो बुजुर्गों को चाकूओ से गोंदा
5-6 हथियार बंद बदमाशो ने चाकूओं से किया हमला, हमले मे दो बुजुर्गों को चाकू से गोंदकर किया किया गंभीर घायल, बानसूर सीएचसी में दोनों घायल बुजुर्गों को कराया भर्ती
अलवर जिला लगातार अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है जहां चोरी,डकैती, लूटपाट, मारपीट, हत्या, बलात्कार, अवैध खनन आदि जैसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिन पर पुलिस प्रशासन अंकुश लगाने में असमर्थ साबित हो रहा है
जिसे देखकर एक कहावत याद आती है कि पुलिस परस्त अपराधी मस्त
जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है कुछ समय पूर्व जी राजगढ़ थाना क्षेत्र में 4 लोगों की गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की गई जिनमें 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है विदित रहे कि उससे पूर्व ही लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के हरसाना में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी हाल ही में ताजा मामला अलवर जिले के बानसूर क्षेत्र का है जहां गांव लोयती में बीती रात्रि को बदमाशों का आतंक देखने को मिला जहां बदमाश पुलिस को खुली चुनौती देते हुए नजर आते हैं सरपंच प्रतिनिधि अमर सिंह ने बताया कि बीती रात्रि को लीलाराम तथा हरिसिंह एक दुकान के बाहर सो रहे थे तभी करीब रात्रि को 12:00 बजे लूट की नियत से गाड़ी में सवार पांच छह बदमाश हथियारबंद होकर आते हैं और लीलाराम के कनपटी पर पिस्टल लगा दी ओर दुकान की चाबी मांगने लगे मना करने परउनके साथ मारपीट करते हैं वही चाकुओं से भी लीलाराम पर वार किया जिससे लीलाराम तथा हरिसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिनको बानसूर सीएससी अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने दोनों घायलों को कोटपूतली के लिए रेफर किया सरपंच प्रतिनिधि अमर सिंह ने बताया कि बीती रात्रि को कोई वारदात की सूचना बानसूर पुलिस को दी गई लेकिन सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची जिससे बदमाश वहां से मौके से फरार हो गए वही पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है