कोरोना महामारी को लेकर थानागाजी प्रशासन सख्त, 104 लोगो के काटे चालान
थानागाजी (अलवर, राजस्थान/ गोपेश शर्मा) थानागाजी कस्बे में कोरोना वैशिक महामारी को लेकर के प्रशासन का सख्त रूप देखने को मिला। थानागाजी उपखण्ड अधिकारी नवनीत कुमार, सीओ बलराम मीणा, तहसीलदार अक्षय प्रेम चेयरवाल, थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह ,नगर पालिका के आशुतोष मय पुलिस जाप्ते के साथ आपदा अधिनियम की अवहेलना करने वालो को जुमार्ना करते नजर आए। मामले पर उपखण्ड अधिकारी नवनीत कुमार ने बताया कि कोरोना काल मे आमजन से बार बार समझाइश के प्रयास किएगए। परन्तु ग्रामीणों के द्वारा आपदा अधिनियमों की अवहेलना कर रहे थे। जिस पर आज उपखण्ड प्रशासन बाजार में निकल कर ताबड़ तोड़ जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की गई हैं।
उपखण्ड अधिकारी नवनीत कुमार ने बताया कि आज एक सो चार लोगो पर आपदा प्रबंधन के तहत कार्यवाही की गई हैं। वही उपखण्ड अधिकारी नवनीत कुमार ने आपदा प्रबंधन को लेकर उपखण्ड कार्यालय में व्यापार मंडल की बैठक का आयोजन किया गया जिसके अंदर नगर पालिका क्षेत्र थानागाजी ,तहसील थानागाजी, नारायणपुर,व उप तहसील प्रतापगढ़,में किराना, फल सब्जी की दुकान आगामी आदेश तक सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक सामान का क्रय विक्रय कर सकेंगे, उक्त दुकानों के अलावा समस्त दुकान, प्रतिष्ठान पूर्व की भांति बंद रहेंगे। जो भी व्यापारी आपदा अधिनियम की अवहेलना करेगा तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जावेगी। बैठक को उपखण्ड अधिकारी नवनीत कुमार, तहसीलदार अक्षय प्रेम चेयरवाल, सीओ बलराम मीणा थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह ने सम्भोदित किया।