जिला कलक्टर हिमाशुं गुुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात
भरतपुर (राजस्थान/ रामचन्द सैनी) भरतपुर के जिला कलक्टर हिमाशुं गुप्ता से लुपिन के क्षेत्रिय कार्यक्रम प्रबन्धक डाॅ.राजेश शर्मा एवं जिला शिक्षा,स्वास्थ्य व निर्माण अधिकारी पुनीत गुप्ता तथा महिला कार्यक्रम अधिकारी शालो हम्ब्रोम ने शिष्टाचार मुलाकात की और लुपिन के द्वारा जिले में संचालित गतिविधियों सहित अन्य समाजसेवा आदि की विस्तार से जानकारी दी। डाॅ.राजेश शर्मा एवं पुनीत गुप्ता ने कोरोना संक्रमण से मानव जीवन बचाव तथा साल 2020 में लाॅकडाउन के समय गरीब,पैदल प्रवासी एवं जरूरतमन्द परिवारों की लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता एवं लुपिन संस्थान द्वारा की गई मदद की जानकारी दी। साथ ही कोरोना संक्रमण बचाव एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन में प्रशासन का दिए जा रहे सहयोग से अवगत कराया। उन्होने बताया कि जिले के प्रत्येक ब्लाॅक में लुपिन टीम कार्य कर रही है और कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान में सहयोग कर 45 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के अलावा कोरोना संक्रमण के बचाव के उपाए, लक्षण, बचाव आदि के संदेश लिखे पोस्टर व पम्पलेट गांव-गांव में आमजन को वितरण किए जा रहे है। जिनके द्वारा कोविड बचाव की गाइडलाईन एवं सोशल डिस्टेंस की पालना सहित मास्क का उपयोग आदि की अपील की जा रही है।