पूरक बजट में थानागाजी को मिली ऐतिहासिक सौगात
थानागाजी (अलवर, राजस्थान) प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल विधानसभा में पेश किए प्रदेश के पूरक बजट में थानागाजी विधानसभा को ऐतिहासिक सौगात देते हुए थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा के वादों पर मुहर लगा दी है । कल देर शाम विधानसभा में पेश किए पूरक बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि थानागाजी विधानसभा की ग्राम पंचायत दुहार चौगान एवं ग्राम पंचायत बीघोता में नवींन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने की घोषणा की । साथ ही प्रतापगढ़ कस्बे में विद्युत विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय खोले जाने की घोषणा भी की । थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब ने थानागाजी को पूरक बजट में ये जो सौगात दी है वो आमजन को समर्पित है । थानागाजी क्षेत्र को 2 - 2 पीएचसी और 1 सहायक अभियन्ता कार्यालय देना बहुत बड़ी घोषणा है , मुख्यमंत्री ने हमेशा थानागाजी पर कृपा रखी है और जनभावनाओं का सम्मान किया है । दुहार चौगान व बीघोता में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से ग्रामीणों को भरपूर लाभ मिलेगा और प्रतापगढ़ कस्बे में सहायक अभियंता कार्यालय खोलने से उपभोक्ताओं एवं किसानों को अब छोटे छोटे काम के लिए थानागाजी - अलवर चक्कर नही लगाने पड़ेंगे । विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने ये सौगात देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का आभार जताया ।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट