थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने दिया भारत बन्द को समर्थन
अलवर,राजस्थान / राजेंद्र मीणा
सकट (7 दिसंबर) देशभर में चल रहे किसानों के महाआंदोलन के पक्ष में थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा भी आ गए है । मीणा ने कल किसानों के आवाह्नन पर हो रहे भारत बन्द को अपना पूर्ण समर्थन दिया है । विधायक कान्ती प्रसाद ने कहा है कि लोकतंत्र में आपसी संवाद सबसे आवश्यक है लेकिन नए कृषि कानूनों पर केन्द्र सरकार में कृषि संगठनों व राज्य सरकारों से बातचीत ही नही की , जो की आपस की संवादहीनता को दर्शाता है । जब केन्द्र सरकार शांतिपूर्ण धरनों में किसानों की बात नही सुनेगी , विपक्ष और राष्ट्रीय किसान संगठनों से संवाद नही करेगी , राज्यपाल विपक्षी सरकारों द्वारा सदन में पास किये गए बिलो को राष्ट्रपति के पास नही भेजेंगे और राष्ट्रपति विपक्षी पार्टी की सरकार वाले मुख्यमंत्रियों को मिलने का समय नही देंगे तो किसान व आम जनता को अपनी भावना प्रदर्शित करने के लिए सड़कों पर आना पड़ा है । केन्द्र सरकार को बिना देर किये अन्नदाता के हितों को ध्यान में रखते हुये तीन काले कानूनों को रद्द करना चाहिए। किसान आंदोलन के दौरान अन्नदाता के साथ हुये दुर्व्यवहार के लिये माफी मांगनी चाहिए । किसान हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है । देश के अन्नदाता के साथ अन्याय और दुर्व्यवहार किया जाना गलत है । केन्द्र सरकार को त्वरित गति से इन बिलों को रद्द करना चाहिए । विधायक ने इस महाआंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया है एवं भारत बंद को भी समर्थन दिया है ।