तेजाब से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, आमजन को सांस लेने में हो रही परेशानी
पल्लू के मुख्य बस स्टैंड पर पलटा टैंकर, टैंकर से हो रहा धुएं का रिसाव, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी।
हनुमानगढ़ (राजस्थान) हनुमानगढ़ जिले में पल्लू कस्बे के पास कल रात एक केमिकल से भरा टैंकर पलट गया जिससे 29000 लीटर एसिड सड़क पर फैल गया देखते ही देखते पूरे कस्बे में केमिकल के रिसाव से चारों तरफ काला धुआं हो गया जिससे लोगों को सांस लेने में ही काफी परेशानी हो रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन ज्यादा धुआं होने के कारण सुबह से ही कस्बे के बाजार बंद है
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को हादसा स्थल पर जाने पर रोक लगा दी है
सूचना मिली है कि टैंकर मध्य प्रदेश के नागदा जंक्शन से हनुमानगढ़ की फैक्ट्री में केमिकल लेकर जा रहा था जो पल्लू के समीप लगभग रात 12 बजे अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे सड़क किनारे संचालित तीन अस्थाई दुकानों में नुकसान हुआ है मौके पर तीन दमकल गाड़ियां पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में लगी है