विधुत सतर्कता दल की कार्रवाही से मचा हडकम्प
बयाना भरतपुर
बयाना 24 जुलाई। विधुत सतर्कता दल की ओर से चलाए जा रहे विशेष धरपकड अभियान के तहत शुक्रवार को बयाना कस्बे में भी कई जगह छापामार कार्रवाही कर विधुत सतर्कता दल ने विधुत चोरी के कई मामले पकडकर उनकी वीसीआर भरते हुए जुर्माना किया इस दौरान तमाशबीन लोगों की भी भीडभाड बनी रही। सतर्कता दल को देखकर कई लोगोंने अपने अपने जम्फरों को हटाने की भी कवायद की। लेकिन ऐसी लोग सतर्कता दल की नजर से बच नही पाए। कई जगह तो इस दल में शामिल विधुत कर्मीयों को अपने साथ लाई गई सीढी से इमारतों पर चढकर बिजली चोरी की जांच करनी पडी थी। शुक्रवार को कस्बे की पुरानी सब्जी मंडी, आजाद मंडी, महादेव गली चैराहा व जाटव बस्ती, सहित अन्य स्थानों पर कार्रवाही की। इस कार्रवाही से कुछ दिन पहले विधुत निगम की ओर से कस्बे में जम्फर हटाओं अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वाले लोगों की ओर से विधुत खम्भों व विधुत लाइनों पर अवैध रूप से डाले गए सैंकडों जम्फरों को हटवाया गया था। कई जगह तो ऐसे लोगों के जम्फर हटवाए जिन्हें हटाने की कभी कोई हिम्मत नही दिखा सका था।
विधुत निगम के अधिशाषी अभियंता अजय चैधरी व सहायक अभियंता विवेक शर्मा ने बताया कि विधुत निगम की ओर से बिजली चोरी व छीजत रोकने और नियमित विधुत आपूर्ती को सुचारू बनाए रखने के लिए काफी समय से लोगों को विधुत कनैक्शन लेने व बिजली का दुरूप्योग नही करने के लिए जागरूक किया जा रहा था। लाॅकडाउन के बाद से तो कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली छीजत व चोरी काफी अधिक बढ गई थी। जिससे निगम को आर्थिक नुकसान होने के अलावा बिजली का बिल भरने वाले विधुत उपभोक्ताओं को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा था। छीजत व चोरी रोकने के लिए निगम के अधीक्षण अभियंता आरके मीणा के नेतृत्व में जिले भर में विशेष छापामार अभियान चलाया गया है। इस अभियान के परिणाम स्वरूप बिजली छीजत व चोरी में काफी कमी आई है। निगम के अधिशाषी अभियंता अजयचैधरी ने बताया कि शुक्रवार को निगम के सतर्कता दल की 13 टीमों ने इस दिन कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ कार्रवाही कर 62 जनों के यहां बिजली चोरी पकडकर उनकी वीसीआर भरी गई जिनपर 32 लाख रूपए का जुर्माना कर 7 दिवस में जमा कराने की चेतावनी दी है। इन टीमों ने निगम के अधिशाषी अभियंता अजय जैन, सहायक अभियंता हरिकिशन मीणा, राजीव गुप्ता, वी वी शर्मा, आर पी चैधरी, भूपेन्द्र पूनिया व कनिष्ठ अभियंता, कपिल कुमार, अभिषेक गुप्ता, सुनील शर्मा, भूपेन्द्र इंदौलिया, पंकजसिंह, राजेश धाकड, धर्मसिंह आदि के नेतृत्व में अलग अलग गांवों व कस्बे में कार्रवाही की।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट